राष्ट्रीय (04/10/2014) 
मांग जायज लेकिन अटके कानूनी पेंच
दादरी। रेलवे ओवर ब्रिज की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जय हो संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग प्रशासन जायज मान रहा है लेकिन इसमें कुछ ऐसे कानूनी पेंच अटके हैं कि जिसपर मांग फिलहाल मानी नहीं जा सकती है।

एसडीएम दादरी राजेश यादव ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज बनाने में सबसे बड़ी बाधा स्थानीय किसान बने हुए हैं क्योंकि कुछ किसानों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। यह मामला फिलहाल विचाराधीन है। जिसके चलते इस मामले में प्राधिकरण और प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया जा सकता।
दूसरी ओर, भूख हड़ताल पर बैठे जय हो संगठन के कार्यकर्ता भूख से बीमार होने लगे हैं। याकूब मलिक तो कल नमाज के दौरान ही चक्कर खाकर गिर गए। ऐसे में उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। हो सकता है कि आज इस मामले में प्रशासन कोई बीच का रास्ता निकाल कर इनका अनशन खत्म करवा दें।

Copyright @ 2019.