राष्ट्रीय (04/10/2014) 
संचिति सकट ,शबाब साबरी ,एकता जैन और सेज़ल शर्मा माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने पंडाल में आये
माँ दुर्गा सभी के दुखों को हरती हैं ऐसा शास्त्रों में लिखा है। गायक शबाब साबरी और संचिति सकट ने भजन गाकर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया। फिल्म गेम पैसा लड़की की अदाकारा सेजल शर्मा और निर्माता साजन अग्रवाल और अतुल पटेल भी माँ का आशीर्वाद लेने पंडाल  आये। गुजरती एंकर और एक्ट्रेस एकता जैन गुलाबी सूट आयीं।
Copyright @ 2019.