राष्ट्रीय (04/10/2014) 
कॉमेडी और फिल्म जगत के कलाकार डांडिया में अपनी फिल्म प्रमोट करने बोरीवली आये
फिल्म और टीवी जगत के कलाकार अपनी अपनी फिल्म का प्रचार करने बोरीवली के डांडिया आये। ब्राइट के योगेश लखानी  कलाकारों का स्वागत किया। नविन प्रभाकर ,साजन अग्रवाल और सेज़ल शर्मा अपनी फिल्म गेम पैसा लड़की को प्रमोट करने आये वहीँ सुनील पाल अपनी फिल्म मनी बैक गारंटी करने आये। फ़ुरक़ान मर्चेंट ,ज़ेबा साजिद ,राहत काज़मी अपनी फिल्म आइडेंटिटी कार्ड के  लिए आये। इसके अलावा साउथ की तनीषा सिंह ,राजीव निगम ,संचिति सकट ,एकता जैन और शबाब साबरी भी आये।
Copyright @ 2019.