राष्ट्रीय (03/10/2014) 
सीपीआईएम का झुग्गी झोपड़ी सम्मेलन
नोएडा। भारत की कम्युस्टि पार्टी झुग्गी झोपड़ी ब्रांचों का सम्मेलन पार्टी कार्यालय सैक्टर 8 में किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया। सम्मेलन की अध्यक्षता भीखू प्रसाद ने की।

सम्मेलन में रिपोर्ट रखते हुए रविन्द्र भारती ने कहा कि ब्रांचों ने झुग्गी वासियों की समस्याओं बिजली, पानी, साफ, सफाई राशन डीलरों की मनमानी, राशन विभाग में भृष्टाचार के खिलाफ, झुग्गीवासी के पुर्नवास की मांग पर किये गये धरना प्रदर्शन व आन्दोलन की समीक्षा रिपोर्ट रखी और आगामी काम की योजना रखते हुए कहा कि पार्टी सदस्यों को सक्रीय रूप से झुग्गी वस्तियों मे मूलभूत सुविधाओं का उपलब्ध कराने, पक्के राशन कार्ड उपलब्ध कराने और खाद्य समिग्री दिलाने व झुग्गी वस्तियों का सम्पूर्णता में सर्वे करा कर पुर्नवास नीति बनवाने के लिये संघर्ष को तेज करना होगा।
सम्मेलन में रखी गयी रिपोर्ट पर हरकिशन सिंह, राजेन्द्र राय, शिवजी कुशवाहा, योगेन्द्र कुमार, कपिल देव पासवान, गामा पहलवान, सूरज कुमार, गोपाल प्रसाद, ताहिर अली, सीता राम व अनिल कुमार ने अपने विचार रखे। अन्त में ब्रांच सचिव का चुनाव किया गया, जिसमें सर्व सम्मति से हरिकिशन को सैक्टर 10, भृगुनाथ को सैक्टर 09, राजेन्द्र गुप्ता को सैक्टर 08 व रविन्द्र भारती को सैक्टर 08बी ब्लाक झुग्गी झोपड़ी सीपीआईएम ब्रांच का सचिव चुना गया। 

Copyright @ 2019.