राष्ट्रीय (03/10/2014) 
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हटे रोहित शर्मा
मुंबई। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज और एकमात्र ट्वेंटी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

रोहित को चोट की वजह से मौजूदा चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से भी हटना पड़ा था। वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। लेकिन उनके हटने से कीरोन पोलार्ड को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि रोहित के 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही तीन टेस्ट की सीरीज के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। रोहित को शुरुआत में चार सप्ताह के लिए टीम से बाहर रखा गया था, ताकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में खेल पाएं। लेकिन उंगली की चोट से उबर चुके रोहित को अभी कंधे की चोट से उबरने के लिए करीब तीन सप्ताह की और जरूरत है। 
Copyright @ 2019.