राष्ट्रीय (03/10/2014) 
यूएस में मोदी के फेसबुक फैन्स ज्यादा
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत तक ही सीमित नहीं है, ये तो आप उनके अमेरिकी दौरे के दौरान समझ ही चुके होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी कांग्रेस के अधिकतर मौजूदा सदस्यों, गवर्नरों या अन्य नेताओं के मुकाबले मोदी के फेसबुक प्रशंसकों की संख्या कहीं अधिक है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोशल मीडिया एकाउंट का रिकॉर्ड रखने वाली साइट का हवाला देते हुए बताया है कि बुधवार को मोदी के अमेरिकी फेसबुक प्रशंसकों की संख्या 1,70,529 थी जो अमेरिका के 21 नेताओं और अधिकारियों को छोड़कर बाकी से कहीं अधिक है। 
Copyright @ 2019.