राष्ट्रीय (03/10/2014) 
डीआरडीओ लैब में साइबर अटैक फेल
नई दिल्ली। डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की रिसर्च लैब पर हुए एक साइब अटैक को नाकाम कर दिया गया है। क्वीकहील ने कहा कि सितंबर में डीएमआरएल लैबरेटरी में एक साइबर अटैक हुआ था, जिसे नाकाम कर दिया गया। क्वीकहील के चीफ टेक्नॉलजी ऑफिसर संजय कटकार ने बताया कि हम एक साइबर अटैक कैम्पेन 'सिननÓ से मुकाबला कर रहे हैं, जो लगातार डीएमआरएल में हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च लैब में एक सिनन कैम्पेन नजर आया, जो बिल्कुल नए ई-मेल की तरह लगता था। लेकिन उसके साथ एक वायरस अटैचमेंट जुड़ी हुई थी। इस अटैचमेंट को अगर खोला जाए तो यह सिस्टम की विंडोज को करप्ट कर सकता है।
Copyright @ 2019.