राष्ट्रीय (03/10/2014) 
7वीं बार भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में भारत ने ईरान को हरा दिया। एशियन गेम्स में ये भारत का 11वां स्वर्ण पदक है। भारतीय टीम ने लगातार 7वीं बार एशियन गेम्स में अपनी बादशाहत कायम रखी है।1990 में कबड्डी को एशियन गेम्स में शामिल किया गया था
और उसके बाद से लगातार भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। 1990 के बाद 7 एशियन गेम्स और कबड्डी में 7 गोल्ड मेडल। ये आंकड़े खुद ब खुद भारतीय कबड्डी टीम के दबदबे की कहानी कहते हैं। एशियन गेम्स के कबड्डी में रजत और कांस्य पदक जीतने वाली टीमें बदलती रही हैं, लेकिन स्वर्ण पदक हमेशा भारत के पास रहा है। बीजिंग से लेकर बुसान तक और हीरोशिमा से बैंकॉक तक और दोहा, ग्वांगझो से लेकर अब इंचिओन तक हर जगह कबड्डी टीम ने तिरंगे को सबसे ऊंचा रखा है। गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने सोंगदो ग्लोबल यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में ईरान को हराकर 17वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय महिलाओं ने ईरान को 31-21 से हराया। 
Copyright @ 2019.