राष्ट्रीय (03/10/2014) 
थरूर के ब्रैंड ऐंबैसडर बनने से कांग्रेस हैरान
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान को लॉन्च करने के दौरान ब्रैंड ऐंबैसडर के तौर पर कांग्रेस के हाई-प्रोफाइल सांसद शशि थरूर का नाम लेने से कांग्रेस हैरान है। मोदी ने इस अभियान के लिए 9 ब्रैंड ऐंबैसडर चुने हैं। थरूर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करता हूं।

थरूर ने प्रधानमंत्री के न्योते को स्वीकार करते हुए ट्विटर पर लिखा है, मैं दिखावे में विश्वास नहीं करता हूं। चुनौती यह है कि यह केवल तस्वीरों का सप्ताह ना बन जाए।
इससे पहले थरूर मोदी की कई बार तारीफ कर चुके हैं। थरूर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री के भाषण की तारीफ की थी। इससे ऐसी अटकल लगाई जा रही है कि हाल में मोदी और थरूर करीब आए हैं। मोदी के भाषण के बाद थरूर ने ट्विटर पर लिखा था, 'प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जोरदार भाषण दिया है। उन्होंने भारत की बढ़ती वैश्विक महत्वाकांक्षा, लोकतंत्र और पर्यावरण को लेकर समर्थन, आतंकवाद के खिलाफ मुहिम का जिक्र किया और पाकिस्तान को सही जवाब दिया।

Copyright @ 2019.