राष्ट्रीय (01/10/2014) 
कोल्ड ड्रिंक लूट के 05 अपराधी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
  दिनांक 11.09.2014 को श्री अनिल कुमार सिसौदिया निवासी मौ0 हरी इन्कलेव थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर सूचना दी कि दिनांक 10/11.09.2014 की रात्रि में कस्बा सिकन्द्राबाद औधोगिक क्षेत्र स्थित उनकी बन्द पडी कोल्डड्रिंक फैक्ट्री में अज्ञात बदमााशो ने घुसकर चैकीदारो को बंधक बनाकर तमंचो के बल पर डरा धमकाकर फैक्ट्री से मोटर पम्प आादि सामान लूट कर टाटा 407 में भरकर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मु0अ0सं0-799/2014 धारा 392 भादवि पंजीकृत हुआ।
     उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निकटतम पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राबाद की टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये थें। जिसमे दिनांक 30.09.2014 को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गश्त व वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम छोलस की और से ग्राम हृदयपुर की और बम्बा रोड पर आ रही एक संदिग्ध टाटा 407 नं0-यू0पी0-13टी-7734 को रूकने का इशारा किया गया तो उसमें बैठे बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस पार्टी द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 05 अभियुक्तो को मय अवैध असलाह एवं लूटे गये मोटरो सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    नौशाद पुत्र फत्तू निवासी ग्राम सिखेडा थाना पिलखुआ जनपद हापुड।
2-    खालिद पुत्र फजरू मौहम्मद निवासी - उपरोक्त।
3-    हसरत पुत्र महमूद निवासी - उपरोक्त।
4-    आसिफ पुत्र फत्तू निवासी - उपरोक्त। 
5-    फजरू मौहम्मद पुत्र शब्बीर निवासी -उपरोक्त।
बरामदगी -
1.    लूटी गई 05 विधुत मोटर।
2    01 टाटा 407 नं0-यू0पी0-13टी-7734 (लूट की घटना में प्रयुक्त)
3.    02 तमंचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस ।
4.    03 अदद चाकू ।
3-        उपरोक्त गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 10/11.09.2014 की रात्रि में ग्राम गोपालपुर के पास थानाक्षेत्र सिकन्द्राबाद में बन्द पडी कोल्डड्रिंक की फैक्ट्री से चैकीदारो को बंधक बनाकर फैक्ट्री से मोटर पम्प व कोल्डड्रिंक की मशीनो को लूट लिया था। करीब सवा माह पहले ग्राम कौराली थाना जानी क्षेत्र जनपद मेरठ के जंगल से सागोन के पेडो को काटकर चोरी किया था, जिसके सम्बन्ध मेें थाना जानी जनपद मेरठ पर मु0अ0सं0-427/2014 धारा 379 भादवि पंजीकृत है और करीब 01 माह पूर्व ग्राम नेक थाना जानी क्षेत्र के जंगल से सागोन के पेड काटकर चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0-437/2014 धारा 379 भादवि पंजीकृत है एवं करीब 25 दिन पूर्व ग्राम नेक के ही जंगल से सागोन के पेड काटकर चोरी किये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0सं0-444/2014 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा 4 माह पहले थाना धौलाना क्षेत्र से भैंस चोरी तथा जनपद गाजियाबाद में भी फैक्ट्री में चोरी की घटनाओ का इकबाल किया है। अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-817/2014 धारा 147,148,149,307 भादवि (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0-818/819/2014 धारा 25 शस्त्र अधि0  एवं मु0अ0सं0-820/821/822/2014 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.