राष्ट्रीय (01/10/2014)
विवादस्पद जजो के फैसले से भारतीय मुक्केबाज़ सरिता ने मेडल पहनने से किया इनकार किया

एकतरफा और विवादस्पद जजो के फैसले से भारतीय मुक्केबाज़ सरिता ने मेडल पहनने से किया इनकार किया और पोडियम पर रो पड़ीं लेकिन अपने जज्बातों के बावजूद 32वर्षीय मणिपुरी बॉक्सर ने कहा कि वह युवा बॉक्सर को प्रेरणा देने के लिए आगे भी खेलना जारी रखेंगी। फैसले का सरिता के पति थोइबा सिंह ने विरोध किया। भारतीय अधिकारियों ने सरिता देवी के हार के फैसले के खिलाफ अपील भी की थी, लेकिन वह खारिज हो गई। सरिता के पति ने थोइबा सिंह ने कहा कि यह फिक्स था, यह निर्णय असभ्य था।हार से निराश सरिता ने कहा कि मैं ट्रेनिंग के लिए अपने बच्चों तक को खुद से दूर रखती हूं। जब कोई खिलाड़ी इतनी कड़ी मेहनत करता है और उसके साथ इस तरह का कुछ विवादास्पद हो जाए तो बहुत निराशा होती है।स्टार बॉक्सर मैरी कॉम ने भी सरिता देवी की हार पर निराशा जताई थी |
Copyright @ 2019.