राष्ट्रीय (01/10/2014) 
और भी कई बड़े गेंदबाज नहीं बच पाए 'शर्मसार' होने से
आईसीसी ने पाकिस्तान के नंबर वन गेंदबाज सईद अजमल पर गेंदबाजी करने से रोक लगा दी है। अजमल पर रोक लगाने के बाद विवादित गेंदबाजी एक्‍शन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन के कारण प्रतिबंध झेलने वाले अजमल दुनिया के पहले गेंदबाज न‌हीं हैं।

क्रिकेट में संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्‍शन विवाद की शुरुआत आज से सवा सौ साल पहले यानी 1877 में हुई थी। तब से लेकर दुनिया के कई गेंदबाजों को उनकी गेंदबाजी एक्‍शन के कारण प्रतिबंधित किया जा चुका है।

आईसीसी नियम के अनुसार किसी भी गेंदबाज का हाथ गेंदबाजी के दौरान 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़ना चाहिए। आइए, जानते हैं कि 1999 के बाद से कौन-कौन से बड़े गेंदबाजों को उनकी गेंदबाजी एक्शन के कारण मशीनों के सामने कड़े परीक्षण से गुजरना पड़ा और बैन का दंश झेलना पड़ा।

Copyright @ 2019.