राष्ट्रीय (01/10/2014) 
शिविर लगाकर की जा रही बाढ़ पीडि़तो की मदद
नोएडा/श्रीनगर। नोएडा लोकमंच ने कश्मीर में बाढ़ पीडि़तों के इलाज एवं सहायता के लिए श्रीनगर में स्थाई रूप से चिकित्सा शिविर लगाया हुआ है। वहां एक दिन में अधिक से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा बाढ़ में अपना सबकुछ बहा चुके लोगों को मूलभूत चीजें उपलब्ध कराई जा रही है।

शिविर का जायजा लेने पहुंचे चार सदसीय डा. टीम के साथ मौजूद नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना व फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, विजय ढल व अजित तोमर ने बताया दो बार दवाई और समान की खेप नोएडा से लाकर यहां के शिविरों में पहुंचाई गई है और जरूरत पडऩे पर और सामान भी यहां लाया जाएगा। दवाईयां और सामान जरूरतमंद लोगों को स्पष्टï रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर दिन रात मरीजों का इलाज और लोगों की सहायता करने में लगे हैं। डॉक्टरों के साथ मौजूद समाजसेवी बाढ़ पीडि़त लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Copyright @ 2019.