राष्ट्रीय (01/10/2014) 
आरओबी बनाने की मांग को लेकर कल से होगी भूख हड़ताल
दादरी। दादरी में रेलवे फाटक पर आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

गांधी जयंती के मौके पर जय हो संगठन ने भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। संगठन के पदाधिकारी एडवोकेट योगेश नागर ने बताया कि फाटक पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है इसके चलते नोएडा से दादरी और दादरी से नोएडा आने-जाने वालों को घंटों तक फाटक पर जूझना पड़ता है।
योगेश नागर ने कहा कि नोएडा  ग्रेटर नोएडा तथा दादरी के सभी संगठनों इस आंदोलन में शामिल होने की सहमति दे दी है। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कंपनियों की तरफ से भी साथ देने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि फाटक जाम के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा दादरी के लोग काफी से परेशानियां झेल रहे हैं और सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। इससे पहले भी योगेश नागर ने मौन वृत रखकर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए दो अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठने बैठने का फैसला लिया है।

Copyright @ 2019.