राष्ट्रीय (01/10/2014) 
रसोई गैस सिलेंडर 21 रुपए सस्ता
नई दिल्ली। देश की तेल और गैस विपणन की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 14.2 किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 21 रुपये राजधानी में  कम कर दी है। कंपनी ने कहा कि नई दरें आज से लागू हो जाएगी।

दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 880 रुपये का मिलेगा। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में यह लगातार तीसरी बार कमी की गई है। एक सितंबर को इसके दाम 901 रुपये थी। इस साल 31 जनवरी को यह 1241 रुपये का था। इसके बाद इसमें 25 जून को एक रुपया और फिर एक जुलाई को 16.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को वित्तीय वर्ष के दौरान 12 सिलेंडर रियायती दर पर मुहैया कराती है। इसकी कीमत 414 रुपये है। बारह सिलेंडर से अधिक लेने पर उपभोक्ता को अधिक दाम देने पड़ते हैं। 

Copyright @ 2019.