राष्ट्रीय (30/09/2014) 
केम छो मिस्टर पीएम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह करीब 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनौपचारिक मुलाकात की। व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में मोदी के लिए विशेष डिनर पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 20 लोग शामिल हुए। ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री का गुजराती में स्वागत करते हुए कहा, 'केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर'।

इस मौके पर पीएम मोदी ने ओबामा को गीता पर महात्मा गांधी की लिखी व्याख्या भेंट की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मुलाकात एक-दूसरे को जानने-समझने पर ही ज्यादा केंद्रित रही। हालांकि मोदी ने ओबामा को अपने विकास के विजन और भारत को लेकर अपनी उम्मीदों से अवगत कराया और बताया कि इसमें अमेरिका उनके लिए किस तरह मददगार हो सकता है।  
भारतीय समय के मुताबिक, आज रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों नेता रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के लिए शिखर वार्ता करेंगे। खबर है कि मोदी और ओबामा एक अमेरिकी अखबार के लिए साझा लेख भी लिखेंगे।
हमेशा भारत विरोधी रूख रखने वाले अमेरिका पर मोदी की नीति का क्या असर पड़ता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Copyright @ 2019.