राष्ट्रीय (30/09/2014)
सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह को डि.लिट की उपाधि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश
यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है।
यह डिग्री आज डॉक्टर शकंतुला देवी मिश्रा रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के पहले
दीक्षांत समारोह में दी गई। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने सपा
सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को डिग्री प्रदान की। खास बात यह है कि हायर एजुकेशन मिनिस्टरी अखिलेश के ही पास है और वह इस यूनिवर्सिटी की जनरल काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। यह काउंसिल यूनिवर्सिटी की सबसे ऊंची अथॉरिटी है, जो कि नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में अहम फैसले लेती है। जनरल काउंसिल ने मुलायम सिंह के नाम पर दो गोल्ड मेडल देने का भी ऐलान किया है। मुलायम सिंह यादव इस समारोह के मुख्य अथिति होंगे और वह भाषण भी देंगे। इस यूनिवर्सिटी का नाम बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की मां डॉक्टर शकुंतला देवी मिश्रा के नाम पर रखा गया है। शकुंतला को विकलांगों और दृष्टिहीनों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान की कोशिश करने के लिए पहचाना जाता है। यूनिवर्सिटी का उद्घाटन बीएसपी सुप्रीम मायातवती ने नवंबर 2011 में किया था। उन्होंने इस यूनिवर्सिटी को अपने दादा मंगलसेन को समर्पित करते हुए कहा था, मेरे दादा दृष्टिहीन थे, लेकिन उन्होंने परिवार के लिए बहुत कुछ किया। उनकी ही वजह से मैं उच्चतर शिक्षा हासिल कर पाई। |
Copyright @ 2019.