राष्ट्रीय (30/09/2014) 
सड़क पर खतरा बने अवैध होर्डिंग्स
नोएडा। शहर में आप जहां भी जाओगे सड़क के किनारे होर्डिंग लगे पाओगे। ये सभी होर्डिंग मानकों को ठेंगा दिखा रहे हैं और प्राधिकरण का संबंधित विभाग इस पर कार्रवाई से बच रहा है।

कहीं आधी सड़क को घेरे तो कहीं सड़क के उपर तो कहीं डिवाइडर पर लगे होर्डिंग आने-जाने वाले वाहनों पर खतरा बने है। क्योंकि ये सभी होर्डिंग हल्के-हल्के पोल पर लगे हुए हैं जरा सी आंधी आते ही ये गिरने को तैयार हैं।
इतना ही नहीं एक बार आई आंधी ने इन सभी होर्डिंग्स की पोल खोल कर रख दी थी। इस दौरान कई वाहनों पर होर्डिंग गिर गए। इसके बाद भी यहां न तो होर्डिंग माफियाओं पर कोई फर्क पड़ा और न ही प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई की।
शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग का प्राधिकरण के पास कोई हिसाब-किताब नहीं है और न ही कभी अधिकारियों ने इसका हिसाब लेने की कोशिश की है। होर्डिंग माफियाओं पर हो रही इतनी मेहरबानी की वजह कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है।
इस मामले में जब तक प्राधिकरण चेयरमैन रमारमण सख्ती नहीं बरतेंगे तब तक बात नहीं बनेगी और होर्डिंग माफिया करोड़ों रुपए की चपत लगाते रहेंगे।

Copyright @ 2019.