राष्ट्रीय (30/09/2014) 
भारी वाहनों की होगी नो एंट्री
नोएडा। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नोएडा एन्टरप्रिन्योर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक आरएन मिश्रा से मुलाकात की। सोमवार को महासचिव विपिन मल्हन के नेतृत्व में उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल ने शहर की यातायात व्यवस्था से रूबरू कराया।

उद्यमियों ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, गुडग़ांव सहित कई शहरों में भारी वाहनों की नो एंट्री का नियम लागू है उसी ठीक उसी तरह इस नियम को लागू किया जाए। ताकि शहर में जाम की स्थिति से निपटा जा सके। इन समस्याओं से निपटने को एसपी ट्रैफिक आरएन मिश्र ने कहा कि नो एन्ट्री के लिए सुबह सात से ग्यारह और शाम पांच से रात नौ बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि इस पर सहमति बनने के बाद एसएसपी आदेश जारी करेंगे।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से वरिष्ठ परियोजना अभियंता प्रभारी ट्रैफिक सेल संदीप चंद्रा, टीआई धर्मेन्द्र यादव, एआरटीओ (पर्वतन) विश्वजीत सिंह, तथा  एनईए की ओर से सचिव वीके सेठ,  उपाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद, एचके अरोड़ा, सुरेन्द्र मलिक एवं सुधीर श्रीवास्तव, नोएडा ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल, महासचिव हाजी हिशामुद्दीन आदि उपस्थित थे। 

Copyright @ 2019.