राष्ट्रीय (30/09/2014) 
एनईए के आम चुनाव कराने की मांग
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण एम्पलाईज एसोसिएशन (एनईए) के पूर्व पदाधिकारियों ने वर्तमान एनईए को भंग कर तत्काल आम चुनाव कराए जाने की मांग की है।

पूर्व अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के वार्षिक आम चुनाव 19 मार्च 2012 को संपन्न कराए गए थे। जिसके बाद रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन द्वारा फार्म जे जारी कर कार्यकाल की अवधि एक वर्ष और बढ़ा दी गई  थी। अब वह अवधि भी समाप्त हो चुकी है। यानी वर्तमान एसोसिएशन बिना फार्म जे पंजीकरण के कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान यूनियन द्वारा एसोसिएशन के विधान में सितंबर 2012 मे संसोधन कराकर कार्यकाल एक वर्ष से बढ़ाकर दो वर्ष कर दिया गया था और अब एसोसिएशन का कार्यकाल मार्च 2014 में समाप्त हो चुका है। अभी तक वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा कोई भी आम सभा बुलाकर चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है। जबकि आम सभा बुलाने के लिए 15 दिन पहले सूचना दी जाती है।
इस संवाददाता सम्मेलन में पूर्व महामंत्री रामखेलावन, पूर्व सचिव ईश्वर सिंह, व धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Copyright @ 2019.