राष्ट्रीय (30/09/2014) 
शारदा में खुलासे से हो सकती है मेरी हत्या : कुणाल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा चिटफंड घोटाले मामले में जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष ने इस संबंध में अहम खुलासे करने के लिए अपनी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। घोष ने पेशी के दौरान अदालत में कहा कि इस घोटाले में लाभ लेने वाले लोग दुर्गा पूजा का आनंद उठा रहे हैं, जबकि मैं सलाखों के पीछे हूं।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या हो जाती है तो बहुत सी बातें कभी बाहर नहीं आ सकेगी। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किए गए घोष ने हाल ही में कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस घोटाले में सर्वाधिक लाभ मिला था।
उधर भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर शारदा समूह के प्रमुख सुदीप्त सेन और कुणाल घोष को सुरक्षा प्रदान कराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए।

Copyright @ 2019.