राष्ट्रीय (30/09/2014) 
मंदिरों में की गई स्कंदमाता की आराधना
नोएडा। शहर के मंदिरों में सोमवार को मां स्कंदमाता की आराधना की गई। सुबह से ही मंदिरों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। इस बार नवरात्र को लेकर यूथ में भी काफी के्रज दिख रहा है। पूरे दिन लोग मंदिरों शहर के विभिन्न मंदिरों में माता के दर्शन किए।

यूथ भी व्रत रखकर मंदिरों में पूजा- अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। सेक्टर-2 लाल मंदिर, सेक्टर919 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-2 कलरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-99 के वोडामहादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। छठे नवरात्र पर कात्यायनी माता की पूजा होगी। 
 

Copyright @ 2019.