राष्ट्रीय (30/09/2014)
पैसे के आगे सभी नियम ताक पर

नोएडा। सड़कों पर लगे होर्डिंग कभी भी किसी
की जान पर भारी पड़ सकते हैं। पैसे के लिए होर्डिंग माफियाओं ने सभी नियम
ताक पर रख दिए हैं। चाहे किसी की जान जाए या फिर प्राधिकरण की नुकसान हो
उन्हें किसी की परवाह नहीं। इस गोरखधंधे में उनक साथ प्राधिकरण के ही कुछ
संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी दे रहे हैं। शिकायत होने पर महज दिखावी कार्रवाई की जाती है। जब संबंधित विभागों से होर्डिंग की जानकारी मांगी जाती है तो वह टालने में जुट जाते हैं। हालांकि इस गोरखधंधे से हो रहे प्राधिकरण को नुकसान की खबर अब चेयरमैन रमारमण तक पहुंच गई है। जिससे प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि आनन-फानन में अवैध होर्डिंग्स को वैध करने की चाल सबंधित अधिकारियों ने चल दी है। मगर वह ये भूल रहे हैं कि अब तक जो प्राधिकरण का नुकसान हुआ है उसकी भारपाई कैसे होगी। जरूरत है कि इस गोरखधंधे की गहनता से जांच कराई जाए। शहर की सड़कों पर कहां-कहां और कितने होर्डिंग लगे हैं इनकी गिनती कर जो नुकसान हुआ है उसकी भारपाई और प्राधिकरण के साथ धोखाधड़ी का मामला भी संबंधित माफियाओं के खिलाफ दर्ज कराना चाहिए। बताया जाता है कि शहर में कुछ ऐसे लोग सक्रिय हैं जो इस गोरखधंधे को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। विज्ञापनदाताओं से मोटी रकम वसूलने के बाद भी प्राधिकरण को ठेंगा दिखाया जाता है। |
Copyright @ 2019.