राष्ट्रीय (30/09/2014) 
श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने श्रम और रोजगार मंत्रालय में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
केन्‍द्रीय श्रम और रोजगार, इस्‍पात और खान मंत्री श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने आज श्रम और रोजगार मंत्रालय में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। उन्‍होंने ईएसआईसी अस्‍पताल, रोहिणी के परिसर की स्‍वयं सफाई कर इस अभियान की शुरूआत की।

महात्‍मा गांधी की जन्‍मतिथि 2 अक्‍टूबर के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी देश को स्‍वच्‍छ करने के लक्ष्‍य के तहत स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत करेंगे।

इस अवसर पर अपने सम्‍बोधन में श्री तोमर ने कहा कि शहरीकरण के तेजी से बढ़ने के साथ ही कूड़े की समस्‍या भी बढ़ रही है। महात्‍मा गांधी का सपना था कि सभी को शिक्षा और रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ भारत एक स्‍वच्‍छ राष्‍ट्र बने। लेकिन हम उनके इस सपने को स्‍वतंत्र होने के 66 साल बाद भी पूरा नहीं कर पाये। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्‍व में नई सरकार स्‍वच्‍छ भारत बनाने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराती है।

श्री तोमर ने स्‍वच्‍छ भारत बनाने के लिये सभी से अनुरोध करते हुये कहा कि हम सब मिलकर घरों, कार्यालयों, गांवों, शहरों और आसपास के वातावरण को स्‍वच्‍छ बना सकते हैं और स्‍वच्‍छता को आदत बनाना चाहिए।
Copyright @ 2019.