राष्ट्रीय (29/09/2014) 
छतारी पुलिस द्वारा लूट का खुलासा
दिनांक 19.08.2014 को श्री वीरेश शर्मा पुत्र जानकी प्रसाद शर्मा निवासी एच-6 सीडीडीए फ्लाॅट साकेत नई दिल्ली-17 ने थाना छतारी पर सूचना दी कि वह अपने नौकर आशिष के साथ अपनी एसएक्सफोर कार से पेट्रोल पम्पो बरखेडा से 24,75000/- रुपये ग्राम चैंडेरा पंजाब नैशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे तो पंडरावल दौराहे से आगे बन्नेर शरीफ रोड पर ईको गाडी व मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा उनकी कार को ओवरटेक कर रूकवाकर गाडी के शीशे तोड दिये और उसके नौकर आशिष के सिर में तमंचे की बट से चोट पहुॅचाकर घायल कर कैश का बैग लूट कर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना छतारी पर मु0अ0सं0-244/2014 धारा 394 भादवि पंजीकृत हुआ।

2-        उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक डिबाई के निकटतम पर्यवेक्षण में थाना छतारी के अतिरिक्त क्राईमब्रांच की टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिये गये थें। जिसमे आज दिनांक 29.09.2014 को प्रभारी क्राईमब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उपरोक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश अभियुक्त दलवीर यादव (सैल्समैन ठेका देशी शराब) ग्राम चैढेरा के घर पर मौजूद है। क्राईमब्रांच एवं थाना छतारी टीम उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम चैढेरा अभियुक्त दलवीर यादव के घर छापा मारकर दलवीर यादव व रोबिन एवं कुसुमवीर उर्फ करन जाटव को मय अवैध असलाह सहित गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उपरोक्त रुपये लूट की घटना को अन्जाम देने में उनके साथ अभियुक्त 1-कैलाश पुत्र नवरत्न, 2-योगेश पुत्र किशन जटाव निवासीगण ग्राम लुहेरा थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर व 3-अमित पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लच्छोई थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर एवं 4-विनोद उर्फ तोता जाटव निवासी ग्राम रहीमपुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर भी शामिल थे। पुलिस टीमो द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त योगेश, कैलाश व अमित को भी ग्राम लुहारी थानाक्षेत्र जहाॅगीराबाद से मय लूटी गई धनराशि व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिरफतार कर लिया गया है।
गिरफतार अभियुक्तगण-
1-    दलवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम नंगला गिरवर थाना दादों जनपद अलीगढ। हाल-सैल्समैन ठेका देशी     शराब ग्राम चैढेरा थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर।
2-    रोबिन पुत्र राजू निवासी ग्राम जंवासा थाना खानपुर जनपद बुलन्दशहर।
3-    कुसुमवीर उर्फ करन जाटव पुत्र लोकपाल निवासी ग्राम शेखुपुर थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
4-    कैलाश पुत्र नवरत्न निवासी ग्राम लुहेरा थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर। 
5-    योगेश पुत्र किशन जटाव निवासी -उपरोक्त।
6-    अमित पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लच्छोई थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी -
1.    लूटी गई धनराशि में से 14 लाख 80,000 हजार रुपये नकद।
2    01 स्पलेण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर (लूट की घटना में प्रयुक्त)
3.    02 तमंचे 315 बोर मय कारतूस ।
        उपरोक्त गिरफतार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उक्त लूट की योजना अभियुक्त दलवीर यादव सैल्समैन ठेका देशी शराब ग्राम चैढेरा के मकान में बनायी गई थी तथा पेट्रोल पम्प स्वामी वीरेश शर्मा उपरोक्त उसके मकान के सामने से ग्राम चैढेरा पंजाब नैशनल बैंक में रुपया जमा करने जाता था। अभियुक्तो ने उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त ईको कार को पकडे जाने के डर से थाना कविनगर क्षेत्र जनपद गाजियाबाद में लावारिस छोड भाग आये थे। अभियुक्तो का एक गैंग है जिसका मुखियां विनोद उर्फ तोता उपरोक्त है जो पुलिस से बचने के लिए अपनी जमानत तुडवाकर बुलन्दशहर जेल में चला गया है, जिसकी पुलिस कस्टडी रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त गिरफतारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। 
अनिल कुमार सिंह 
9412429401
Copyright @ 2019.