राष्ट्रीय (27/09/2014) 
जूते पॉलिश करेंगे बायर्स
ग्रेटर नोएडा। बिल्डर्स तक अपनी पीड़ा पहुंचाने के लिए बायर्स ने अनोखा तरीका निकाला है। इसके लिए वे रविवार को नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन के पास लोगों के जूते पॉलिश करेंगे और उससे कलेक्ट रुपये बिल्डर्स को देंगे।

नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर असोसिएशन (नेफोवा) के बैनर तले बायर्स ने मीटिंग कर यह रणनीति बनाई है। इस आयोजन को शू पॉलिश इवेंट का नाम दिया गया है। नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने बताया कि इसके तहत नेफोवा के सदस्य सुखपाल सिंह नोएडा के इस व्यस्त इलाके में शू पॉलिश करेंगे। इस एरिया में कई बिल्डर्स के दफ्तर हैं। शू पॉलिश के बाद एकत्र पैसों को वह सभी मिलकर बिल्डर्स को देंगे। इस तरह फ्लैट खरीदार प्रशासन व सरकार तक यह संदेश पहुंचाने की कोशिश करेंगे कि जिस तरह बिल्डर्स उन्हें लूटने पर तुला हुआ है, उसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि शू-पॉलिश इवेंट के तहत बायर्स जागरूकता अभियान भी चलेगा। 
Copyright @ 2019.