राष्ट्रीय (27/09/2014) 
दूसरे की दीवार पर विज्ञापन लगाना पड़ा महंगा
नोएडा। आजकल जिस तरह से आउटडोर पब्लिसिटी करने वालों ने प्राधिकरण को करोड़ों का चूना लगाया है उससे अब प्राधिकरण सतर्क हो गया है।

सेक्टर-14-15 के पास दीवारों पर लगाए गए विज्ञापन के मामले में अब प्राधिकरण की ओर से विज्ञापन लगाने वाले के खिलाफ मामल दर्ज करा दिया गया है। यह मामला जेई हरेन्द्र मलिक ने थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराया है।

उल्लेखनीय है कि नोएडा में चारो ओर आजकल अवैध होर्डिंग्स का धंधा जोरों पर है। इस संबंध में बीते दिन जय हिन्द जनाब ने खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद प्राधिकरण तत्काल हरकत में आया और अब विज्ञापन का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई प्राधिकरण के चेयरमैन रमारमण के हस्तक्षेप के बाद की गई है।

सूत्र बताते हैं कि अवैध होर्डिंग्स पर चेयरमैन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Copyright @ 2019.