राष्ट्रीय (27/09/2014)
सपा विधायक ने अधिशासी अभियंता को बंधक बनाया

लखनऊ। मैनपुरी लोकसभा चुनाव में समाजवादी
पार्टी की जीत के बाद इनके कार्यकर्ताओं की दबंगई फिर चरम पर है। सपा
विधायक राजकुमार यादव और उनके समर्थकों ने कल अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) पर
रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि घंटों
बंधक बनाए रखा। इस घटना के विरोध में बिजली विभाग ने घंटेभर के लिए पूरे
जिले को ब्लैक आउट रखा। अधिशासी अभियंता शहरी क्षेत्र महेंद्र कुमार ने
विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी है। विधायक के पांच समर्थकों पर कक्ष में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने व विधायक पर बंधक बना असंवैधानिक कार्य करने का दबाव बनाने आरोप लगाया गया है। उधर, सदर विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने अपने सामने अधिशासी अभियंता से मारपीट की घटना से इन्कार किया है। अधिशासी अभियंता के अनुसार कल दोपहर नगला दुर्जन गांव से पहुंचे लोगों ने उनसे ड्राफ्टमैन राधेश्याम शाक्य पर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए पांच हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक कर्मचारी को उसे बुलाने भेज दिया। इसी बीच दफ्तर में आए लोगों ने हमला बोल उनके साथ मारपीट की। कक्ष में रखे कंप्यूटर तोड़ दिए और फाइलें फाड़ दीं। इसके साथ ही कर्मचारी देवेश गुप्ता और ड्राफ्टमैन के साथ भी मारपीट की गई। |
Copyright @ 2019.