राष्ट्रीय (27/09/2014) 
पहले लुटे और अब थाने के काट रहे चक्कर
दादरी। पहले लूट का शिकार हुए उसके बाद जंगल में  ले जाकर बदमाशों ने हाथ-पैर बाधंकर जमकर पीटा और अब मामला दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहेें है। पुलिस एक-दूसरे पर मामले टालने में लगी है।

जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी चालक रामबाबू पुत्र बाबू प्रसाद और परिचालक जीतन कुमार राजस्थान से करीब दस लाख की टाईल्स से भरे दस टायरा ट्रक को मेरठ ला रहे थे, कि गाजियाबाद मोहन नगर पहुंचते ही दो बदमाशों ने उन्है रोक लिया। पहले तो दादरी कोट जंगल के पास ले जाकर रामबाबू और जीतन कुमार के हाथ-पैर बाधें उसके बाद इनकी जमकर पिटाई की। इतना ही नही दन दोनों के पास करीब 16 हजार रुपये और मोबाइल भी ले लियाख् और टाइल्स से भरे ट्रक को लेकर फरार हो गए।
 पीडि़त जख्मी हालत में किसी तरह दादरी थाने में पहुंचे तो पुलिस ने मामले को मोहन नगर का बताकर पीडि़त की एक न सुनी उधर, पीडि़त मोहन नगर पहुंचे तो यहां भी पुलिस ने मामले को दादरी का बताकर टाल दिया। पीडि़त मामला दर्ज कराने के लिए दोनों थानों के चक्कर काट रहे है। खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। 

Copyright @ 2019.