राष्ट्रीय (27/09/2014) 
पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी
नोएडा। शहर में विभिन्न स्थानों पर प्राधिकरण ने पार्किंग के लिए जगह निर्धारित की है लेकिन पार्किंग ठेकेदार इस कदर अपनी मनमानी कर रहे हैं कि सड़कों को भी पार्किंग बता कर लोगों से रुपए वसूल किए जाते हैं।

इस तरह के मामले कई बार उजागर हो चुके हैं लेकिन पुलिस इन ठेकेदारों के सामने बेबस नजर आती है। खास तौर से पार्किंग का यह गोरखधंधा जीआईपी मॉल सेक्टर-18, सेक्टर-61 शॉप्रिक्स मॉल तथा आईटी कंपनियों के सामने धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा प्राधिकरण के नियमों की भी धज्जियां उड़ाने में पार्किंग ठेकेदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे। निर्धारित शुल्क होने के बाद भी आमजन से अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है।
खास बात यह है कि ज्यादातर पार्किंग के ठेके किसी व्यक्ति ने अपने नाम से लिए और उसे आगे किसी और को दे दिया है। जिसके चलते अनियमितताएं और ज्यादा बढ़ रही है। 

Copyright @ 2019.