राष्ट्रीय (27/09/2014)
यूएन में गूंजेगी हिंदी

न्यू यॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
मिशन अमेरिका पर न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं। उनका अलग-अलग स्थानों पर
जोरदार स्वागत किया जा रहा है। आज यूएन में होने वाले भाषण पर दुनिया की
नजरें टिकीं हैं। खास बात यह है कि यह भाषण अंग्रेजी में नहीं बल्कि हिंदी में दिया जाएगा। उनका भाषण सुनने के लिए लोग बेताब हैं। जैसे ही कल वह अमेरिका पहुंचे थे तो वहां उनके चाहने वालों का हुजूम लग गया। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आए। मालूम हो कि उनका विशेष विमान तय समय के मुताबिक रात ठीक 10 बजकर 10 मिनट पर न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा। इसके ठीक नौ मिनट बाद पीएम मोदी प्लेन से बाहर उतरे। वहां भारतीय भारतीय राजदूत एस. जयशंकर समेत दूतावास के अधिकारियों ने पीएम की आगवानी की। इसके बाद जैसे ही मोदी का काफिला होटल पहुंचा वहां खड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। यही नहीं मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका के कई शहरों से लोग न्यूयॉर्क पहुंचे हुए थे। शंख, आरती की थाली और हाथों में मोदी की तस्वीर वाले बैनर ले लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे। अमेरिका के पांच दिनों के दौरे में पीएम मोदी की कार्यक्रम व्यस्तता से भरा हुआ है। पांच दिनों में वो 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के प्रशंसकों का कहना है कि वो जहां-जहां भी जाएंगे उनका इसी तरह स्वागत किया जाएगा। जाहिर है अमेरिका की धरती पर मोदी-मोदी की गूंज आगे भी सुनने को मिल जाएगी। |
Copyright @ 2019.