राष्ट्रीय (26/09/2014) 
दिल्ली के रोहिणी में प्ले स्कूल में बच्ची से छेड़ छाड़ रेप को लेकर परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा
रोहिणी के साईं बाबा चौक पर सेकड़ो लोगो ने  चक्का जाम कर दिया और बीच रोड पर घंटो प्रदर्शन किया पुलिस ने इनको हटाने की कोशिश की पुलिस और पब्लिक में झड़प होगई पुलिस ने लोगो पर लाठियां बरसाई और प्रदर्शन कारियों को जबरन पकड़ कर गाड़ी में डालकर लेगय जिस के बाद पब्लिक और भड़क गई पुलिस के अधिकारीयों से भी भिड़त दिखाई दी परिजनों ने पुलिस की मिली भगत का आरोप लगाया कहा पुलिस ने कल बच्चियों के रेप के बाद भी कार्यवाही नहीं की और स्कूल को बंद करने की मांग की लोगो ने बताया ये पहली घटना नहीं है इस तरह की अक्सर शिकायत हे पर इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कीजाती जिस कारण आज रोड पर उतरने पर मजबूर हुए !

पोने 3 साल की छात्रा से छेड़ छाड़ के मामले को लेकर लोगो ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया आरोपी अमित तिवारी पर आरोप था इसने इस घटना को अंजाम दिया जो पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था पर स्कूल पर कार्यवाही न होने पर भड़के परिजन ये मामला सिर्फ एक बच्चे के साथ नहीं हुआ और भी परिजन इस तरह की घटना बताते नजर आय इतनी बड़ी घटना को पुलिस ने भी हलके में लिया और गंभीरता नहीं दिखाई जिससे लोगो में गुस्सा भर गया इस प्रदर्शन के दौरान कई राजनेता भी दिखाई दिए आप पार्टी के गर्ग और बीजेपी के बीजिंदर गुप्ता बीच रोड पर पब्लिक के साथ बैठे नजर आय बड़ी जद्दो जेहद के बाद घंटो बाद पुलिस ने रोड खुलवाया और लोगो को कार्यवाही का आस्वाशन दिया अब देखने वाली बात है प्रशासन इस मामले पर किया संगियानं कदम उठता है !

रोहिणी इलाके के गली गली में स्कूल नजर आते हैं शिक्षा विभाग की इतनी लापरवाही है कोई नियम कानून का पालन ही नहीं करता न किसी तरह की जाँच होती है स्कूल प्रशासन कुछ भी मनमानी करें कोई रोकने टोकने वाला नहीं आखिर ऐसी कोनसी जगह हे जहाँ बच्चे सेफ रह सकें शिक्ष्ा के मंदिर में भी ये हाल है और इस तरह का मामला उजागर होने के बाद भी इतना हल्के में लिया गया ये भी खुद इंसान की इंसानियत बयान कर रहा है अगर इस मामले को गंभीरता से लिया होता तो मासूम बच्चीयों के परिजनों को रोड पर उतरने पर मजबूर नहीं होना पड़ता  लोगो ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बजी की देख सकते हैं किस तरह अधिकारीयों से बहस होती देख सकते है !

पुलिस की लापरवाही बयान कर रही है शांति पूर्वक प्रदर्शन को पुलिस ने अपनी ताकत के आगे गुस्से में बदल दिया महिलाओं के साथ बत्तमीजी मारपीट धक्का मुक्की ये एक बड़ा सवाल है किया यही हमारी माँ बहन की इज्जत है किया इस तरह अपनी बच्चियों के साथ शोषण की आवाज उठाने का अंजाम दिया जाता है हिफाजत करने वाली पुलिस ही बंगई दुश्मन ! 
Copyright @ 2019.