राष्ट्रीय (26/09/2014) 
किसानों पर मेहरबान हुआ प्राधिकरण अपना बाजार योजना लाने की तैयारी
नोएडा। प्राधिकरण किसानों के लिए एक बार फिर अपना बाजार योजना लेकर आ रहा है। करीब 15 साल पहले प्राधिकरण ने किसानों के लिए अपना बाजार योजना लॉन्च किया था। हालांकि उस समय यह योजना सफल नहीं रही थी। इसमें प्राधिकरण ने एक शर्त लगाई थी कि आवंटन के बाद किसान भूखण्ड को एक निश्चित समय सीमा तक बेच नहीं सकता। उसके बाद भी सिर्फ किसान को ही बेच सकता है।

इस योजना के बाद से किसानों के लिए कोई भी व्यावसायिक योजना नहीं आई है। अब प्राधिकरण एक बार फिर वही योजना लाने पर विचार कर रहा है। इस बार योजना की शर्तों में कुछ ढील दी जा सकती है। खासकर तय समय सीमा के बाद प्लॉट बेचने का हक मिल सकता है। किसान को ही भूखण्ड बेचने की शर्त हटाई जा सकती है। दरअसल, प्राधिकरण किसानों की जमीन अधिग्रहित करने के बाद उनको मुआवजा और विकसित सेक्टर में पांच फीसदी आवासीय भूखंड के अलावा आरक्षित श्रेणी की योजनाएं भी लॉन्च करता है। इसमें आवासीय भूखंड और दुकानों की योजनाएं शामिल हैं। किसानों के लिए आवासीय भूखंड की योजना तो लॉन्च कर दी है, मगर दुकानों की योजना नहीं लाई गई थी, जिस पर प्राधिकरण अब विचार कर रहा है।
इसके लिए प्लॉट तलाशे जा रहे हैं।

Copyright @ 2019.