राष्ट्रीय (26/09/2014)
बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए नोएडा लोकमंच ने भेजी दूसरी खेप

नोएडा। नोएडा लोकमंच द्वारा कश्मीर में बाढ़ पीडि़तों के लिए दवाइयां और राहत सामग्री की दूसरी खेप आज रवाना की गई। उल्लेखनीय है कि नोएडा लोकमंच द्वारा पहले भी पांच लाख रुपये दवाइयां और राहत सामग्री भेजी गई थी। जिसके साथ चार दसस्यीय डॉक्टरों की टीम भी गई थी, जो वहां पर शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रहे हैं। उन्हीं की मांग पर आज 3 लाख रुपये की दवाइयां और दीगर राहत सामग्री भेजी गई है। इस दौरान नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह, नोएडा लोकमंच के प्रवक्ता अजित सिंह तोमर, फोनरवा के महासचिव राजेंद्र शुक्ला और फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एएन ध्वन आदि उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.