राष्ट्रीय (25/09/2014) 
निर्भया सेंटर के लिए प्रदेश सरकार ने भेजा प्रपोजल
नोएडा। दुष्कर्म पीडि़त पुलिस इन्वेस्टिगेशन और हॉस्पिटल में मेडिकल के दौरान डॉक्टरों के सवाल जवाब से परेशानियों और अस्पताल में आने वाले लोगों को भीड़ के कारण राज्य सरकार ने नोएडा में निर्भया सेंटर खोलने के लिए अस्पताल को प्रपोजल भेजा है।
सीएमएस डा. आरएनपी मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार से ऐसा प्रपोजल आया है। निर्भया सेंटर में दुष्कर्म पीडि़त महिलाओं का इलाज किया जाएगा और यह अस्पताल कैंपस में होगा। यहां दुष्कर्म पीडि़त की इलाज के साथ-साथ उनकी काउंसिलिंग भी की जाएगी, ताकि वे इस दर्द से उबर सकें।  सीएमएस ने बताया कि अब तक पुलिस किसी दुष्कर्म पीडि़त को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल में लाती है, तो पब्लिक भी जुट जाती है।
Copyright @ 2019.