राष्ट्रीय (25/09/2014)
चैंपियन्स लीग : केकेआर की लगातार तीसरी जीत

नई दिल्ली। आईपीएल-7 चैंपियन कोलकाता
नाइटराइडर्स ने चैंपियंस लीग ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान
जारी रखते हुए पर्थ स्कोचर्स टीम को तीन विकेट से शिकस्त दी। पर्थ स्कोचर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन बनाए। ओपनर एडम वोग्स ने 52 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के के साथ 71 रन की नाबाद पारी खेली। कोलकाता के स्पिनर सुनील नारायण ने चार विकेट चटकाए। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। कोलकाता की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। सूर्यकुमार ने 19 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों के साथ नाबाद 43 रन की धमाकेदार पारी खेली। यूसुफ पठान ने 20 गेंदों में दो छक्कों के साथ 21 रन की पारी खेली। |
Copyright @ 2019.