राष्ट्रीय (24/09/2014) 
राशन कार्ड : पिछलों को मिले नहीं, मांगे नए आवेदन
ग्रेटर नोएडा। पूर्ति विभाग के शिविर लगाने से पहले ही आवेदन फार्म वितरण का काम शुरू कर दिया है। 25 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद डाटा की फीडिंग का काम शुरू होगा। यहां यह बात गौरतलब है कि पिछले छह माह पूर्व तक जिन लोगों ने अपग्रेडेशन के लिए राशन कार्ड जमा कराए थे अभी तक उन लोगों को राशन कार्ड नहीं मिले हैं।

आपूर्ति विभाग नए राशन कार्ड का प्रारूप तैयार करने में जुटा है। जिले में सैंकड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने शिविर लगाकर आवेदन जमा करने के निर्देश दिए थे। टीम गठित करने के लिए तहसीलों के एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई थी। पूर्ति विभाग ने टीम गठित होने से पूर्व ही आवेदन वितरण का काम शुरू कर दिया है। यह फार्म राशन डीलर, जिला पूर्ति कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, खंड विकास कार्यालय, तहसील मुख्यालय से वितरित किए जा रहे हैं।
पहले चरण में करीब एक वर्ष पूर्व विभाग ने आवेदन जमा कराए थे। इसमें करीब पच्चीस हजार लोग ऐसे थे, जिनके जिले में पहले से राशन कार्ड नहीं बने हैं। दूसरे चरण में आवेदन करने वालों की संख्या काफी अधिक होने की उम्मीद है। वहीं नोएडा में भी आवेदन फार्म वितरण का काम जल्द शुरू होगा। राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों को 25 अक्टूबर तक आवेदन फार्म भरकर जमा करने होंगे। 

Copyright @ 2019.