राष्ट्रीय (24/09/2014) 
विभागीय तालमेल की अभाव में प्राधिकरण को लग रहा भारी चूना
नोएडा। विभागों में आपसी तालमेल की अभाव में प्राधिकरण को मोटा चूना लग रहा है। सबकुछ अधिकारियों के सामने हो रहा है मगर इस सबंध में कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।

एमपी रोड   वन पर हाल ही में सड़क बनाई गई थी। अब सीवर लाईनें डालने के लिए उस पर जगह-जगह गढ्ढïे कर दिए गए हैं। यानी अब यह सड़क दोबारा बनेगी। जिससे खर्चा भी प्राधिकरण का ज्यादा होगा। अगर तालमेल होता तो इस खर्चे से बचा जा सकता था। आज सेक्टर-9 में झुग्गीवाले रोड पर सीवर लाईन डालने के लिए गढ्ढïा खोद दिया गया। जिससे जाम लग गया। और उसके ट्रेफिक का सारा दबाव बराबर वाले मार्ग पर आ गया। नतीजतन एक टन जाल को तोड़कर पुलिया में फंस गया। जिससे लम्बा जाम लग गया। सर्किल एक के प्रभारी मोहम्मद इशरत ने कहा कि उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना कर लिया है। तत्काल पुलिया के जाल आदि को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। शीघ्र ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
Copyright @ 2019.