राष्ट्रीय (24/09/2014) 
कोयला खदानों के भविष्य पर एससी में फैसला आज
नई दिल्ली। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में आज काफी अहम दिन है। कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम फैसला सुना सकता है। माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट आज 218 कोल ब्लॉक आवंटन को रद्द करने का फैसला सुना सकता है।

आज कोल ब्लॉक घोटाले पर 218 कोल माइंस पर फैसला होगा। इन खदानों में से 40 माइंस में खनन जारी, 6 में जल्द शुरू होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कोल ब्लॉक आवंटन को गैर कानूनी बताया है। इस ऑर्डर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कोल ब्लॉक आवंटन का पहले आओ-पहले पाओ का तरीका गलत है। इसके तहत 1993 से 2010 का कोल ब्लॉक आवंटन गलत पाया गया है।
सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दलील है कि ज्यादा रॉयल्टी के साथ 46 ब्लॉक में खनन जारी रहने दिया जाए। इसके तहत 46 ब्लॉक पर 295 रुपये प्रति टन ज्यादा रॉयल्टी लगाई जाए। अगर सरकार की बात मानी गई तो जिंदल स्टील पर 2500 करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है जो जुर्माना 27 रुपये प्रति शेयर के बराबर होगा। 

Copyright @ 2019.