राष्ट्रीय (23/09/2014) 
दिल्ली के चिडियाघर में सफेद बाघ नें यूवक को बनाया अपना शिकार
दिल्ली के चिडि़याघर में मंगलवार की दोपहर में एक युवक मकसूद बाघ के बाडे में झांक रहा था। इसी दौरान वह बाड़े में बनी सूखी खाई में जा गिरा। वहां बाघ तो आया लेकिन दस मिनट तक उसने युवक पर हमला नहीं किया। इसी बीच मकसूद बाघ के सामने हाथ जोड़ता रहा। लेकिन कहते है न कि मौत अपने आने का कारण ढुंढती है और यही मकसूद के साथ हुआ। हाथ जोड़ने के दौरान ही किसी ने बाघ पर पत्थर फेंक दियाए बस फिर क्या था बाघ ने भड़कते हुय मकसूद पर हमला बोला और उसे घसीटता रहाए अंत में युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बीस मिनट बाद चिडि़याघर के सुरक्षाकर्मी पहुंचे। जानकारी मिली है कि मकसूद कक्षा 12 वीं का छात्र था और उसे चिडि़याघर के कर्मचारियों ने कई बार बाघ के बाडे के पास जाने से मना किया था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना को अपने मोबाइल पर वीडियो भी रिकार्ड कर लिया हैए
Copyright @ 2019.