राष्ट्रीय (23/09/2014) 
शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य, अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2014 तक बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान - श्री नजीब जंग

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली सरकार 2 अक्टूबर à¤¸à¥‡ 23 à¤…क्टूबर 2014 à¤¤à¤• बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाएगी. इस अभियान के वृहत सफलता के लिए दिल्ली सरकार द्वारा à¤¯à¤¹ अभियानएक हफ्ते पहले यानि 25 à¤¸à¤¿à¤¤à¤®à¥à¤¬à¤°  à¤¸à¥‡ शुरू किया जायेगा.  à¤—ौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से की गई घोषणा के अनुसरण में किया जा रहा है. अपने इस भाषण में माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छता और साफ-सफाई को शीर्ष प्राथमिकता के रूप में रखा था. इस अभियान का à¤¨à¥‡à¤¤à¥ƒà¤¤à¥à¤µ शहरी विकास मंत्रालयभारत सरकार द्वारा किया जा रहा है.

 

आज à¤¸à¥à¤µà¤šà¥à¤› भारत अभियान à¤•à¤¾ à¤µà¤¿à¤¸à¥à¤¤à¥ƒà¤¤ रोडमैप उपराज्यपाल श्री नजीब जंग की अध्यक्षता में राज निवास में आयोजित एक बैठक में तैयार की गई है. इस सन्दर्भ में पहली बैठक 9 सितंबर 2014 à¤•à¥‹à¤†à¤¯à¥‹à¤œà¤¿à¤¤ की गई थी.

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह स्वच्छता अभियान सरकार द्वारा चलाया जायेगा, जिसमे सफाई सम्बंधित à¤œà¤¾à¤—रूकता अर्थात स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा.  à¤‡à¤¸ à¤¸à¤«à¤¾à¤ˆ और स्वच्छता अभियान में à¤†à¤°. डब्लू. ए.व्यापारी संघोंबाजार संघोंऔद्योगिक संघोंयुवाओंस्कूली बच्चों आदि सहित नागरिकों को शामिल करना है. उपराज्यपाल ने दिल्ली के सभी नागरिकों से आगे आकर तहे दिल से इस स्वच्छता अभियान भाग लेने का आह्वान किया है.

 

सभी नगर निगमों के आयुक्तों ने राजधानी में शुरू किये जा रहे इस स्वच्छता अभियान के सन्दर्भ में उनके द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी उपराज्यपाल को दी. इस अवसर पर उपराज्यपाल ने बताया कि नगर निगमों का मौलिक काम शहर को साफ सुथरा रखना है. उपराज्यपाल ने आगे कहा कि सरकार द्वारा शुरू किया जाने वाला यह एक सप्ताह का सफाई अभियान वर्ष भर शहर को स्वच्छ शहर रखने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. स्वच्छ शहर रखना हमारा कर्तव्य है.

 

इस अभियान में दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा और वहां पड़े 600 à¤Ÿà¥à¤°à¤• से अधिक मालवा एवं कचरा को इस अवधि के दौरान वहाँ हटा दिया जाएगा. इस अभियान के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण विशेष अभियान चला कर 1000 à¤¸à¥‡ अधिक अपने खाली भूखंडों से कचरा व मालवा  हटाएगा. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं के लिए à¤¨à¤ शौचालयों निर्माण एवं शौचालयों की मरम्मत और शौचालयों के नवीनीकरण पर जोर दिया जायेगा. साथ ही सीवर की व्यवस्था तथा जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

 

क्षेत्र में गन्दगी फ़ैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नगर मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी. सड़क एवं फूटपाथ पर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों ज़ब्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. नगर निगमों द्वारा महत्वपूर्ण à¤¢à¤²à¤¾à¤µ à¤”र खुले कचरा के डंपिंग साइटों की पहचान हेतु विशेष सफाई कार्यक्रम चलये जायेंगे. उपराज्यपाल ने तीनो नगर निगमों को इस अभियान के लिए जनशक्तिवाहन और अन्य संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिए. इस अभियान में सरकार के कर्मचारियोंपुलिस कर्मियों द्वारा श्रम दान भी किया जाएगा. सभी विभागों के प्रमुखों और जिला मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र का निरंतर निरीक्षण के लिए और सफाई अभियान की निगरानी करने के लिए कहा गया है. साथ ही  à¤…नधिकृत होर्डिंग्सबैनर और पोस्टर से संपत्ति के नुकसान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के रिसाव और सीवर ओवरफ्लो रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया है. इस दौरान 100 à¤¸à¥‡ अधिक निकासी मशीनों को भी सफाई के लिए तैनात किया जाएगा.

 

उपराज्यपाल श्री नजीब जंग ने सभी संबंधित विभागों / एजेंसियों द्वारा निम्नलिखित कदम उठाने का निर्देश दिया है तथा मुख्य सचिव को इस अभियान के सन्दर्भ में समन्वय करने का निर्देश दिया है.

·        à¤¨à¤—र निगमों को आदेश दिया गया है कि सभी ढलावों का मरम्मत, कचरा का निस्तारण, यूरिनल की सफाई, तथा सड़क और फुटपाथों की पेंटिंग का काम समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करे.

·        à¤¸à¥€à¤ˆà¤“, DUSIB à¤•à¥‹ दिल्ली के सभी रैन बसेरों à¤®à¥‡à¤‚ स्वच्छता सुनिश्चित करने तथा उनमे रहने वालों में स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.

·        à¤œà¥‡à¤œà¥‡ क्लस्टर à¤•à¥‡ स्वच्छता पर विशेष जोर, à¤•à¤šà¤°à¤¾ हटाने, à¤—ैर सरकारी संगठन की मदद से स्वच्छता के बारे में स्लम निवासियों को जागरूक करना.

·        à¤ªà¤°à¤¿à¤µà¤¹à¤¨ आयुक्त à¤•à¥‹ आई.एस.बी.टी. एवं अन्य बस अड्डों एवं à¤¡à¤¿à¤ªà¥‹ के सफाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश.

·        à¤¸à¥à¤µà¤šà¥à¤›à¤¤à¤¾ à¤¨à¤¿à¤°à¥€à¤•à¥à¤·à¤•à¥‹à¤‚ को अपने क्षेत्राधिकार में निगरानी का निर्देश.

·        à¤¶à¤¿à¤•à¥à¤·à¤¾ विभाग को स्कूल शौचालयों खासकर लड़कियों के लिए स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया. इस कार्य में स्थानीय समुदाय और स्कूल प्रबंधन समितियों को भी शामिल करने के लिए कहा गया.

·        à¤¸à¥à¤µà¤¾à¤¸à¥à¤¥à¥à¤¯ विभाग को सफाई व स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अस्पतालों के साथ समन्वय और उनके परिसर से मालवा हटाने एवं  à¤¸à¤«à¤¾à¤ˆ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया.

·        à¤¡à¥€à¤¡à¥€à¤ को जैव विविधता और इसके द्वारा बनाए गए अन्य पार्कों के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया.

·        à¤ªà¤°à¥à¤¯à¤Ÿà¤¨ विभाग को पर्यटन स्थलोंदिल्ली हाट आदि की सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया.

·        à¤¸à¤°à¤•à¤¾à¤° ने भीड़ भाड़ वाले बाज़ारसाप्ताहिक बाजारदैनिक बाजारपार्किंग रिक्त स्थान,सार्वजनिक शौचालयों को इस अभियान के तहत विशेष क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया है.

·        à¤¶à¤¹à¤° के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास.

·        à¤°à¥‡à¤²à¤µà¥‡ अधिकारियों को प्लेटफॉर्म और पटरियों स्वच्छ रखने के लिए कहा गया.

     à¤‰à¤ªà¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯à¤ªà¤¾à¤² ने सभी संबंधित विभागों को स्वच्छ भारत अभियान के अनुपालन एवं निगरानी के सन्दर्भ में मुख्य सचिव को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है.

Copyright @ 2019.