राष्ट्रीय (23/09/2014) 
आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका अहम : अच्छे लाल
नोएडा। अपर जिलाधिकारी  अच्छेलाल सिंह यादव ने कहा कि समाज के आर्थिक विकास में सभी बैंकर्स की अहम भूमिका होती है अत: सभी इस महत्ता को समझे और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर पात्र व्यक्तियों को समयबद्धता के साथ लाभ पहुचाएं ताकि उनकी सहभागिता से जिले का और अधिक आर्थिक विकास सम्भव हो सके।

श्री यादव कलेक्टे्रट के सभागार में डीएलआरसी (बैंकर्स) की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंनें कहा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी ऋण योजनाओं में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गण अपने अपने विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र समयबद्धता के साथ सम्बन्धित बैंक षाखाओं को भिजवाये और सम्बन्धित बैंक अधिकारी गण भी तत्काल प्रभाव से निर्णय लेते हुये पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराये ताकि गरीब लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
समीक्षा के दौरान श्री यादव के संज्ञान में यह भी आया कि अधिकतर बैंक अधिकारीगण बिना कारण बताये आवेदक के आवेदन को निरस्त करते हुये विभागों को वापिस कर देते है उन्होंनें इस पर कड़ा असंतोष प्रकट किया और बैंक अधिकारियों को निर्देषित किया कि यदि कोई आवेदन वास्तव में निरस्त करने लायक हो तो उसमें कारण प्रदर्शित करते हुए ही निरस्त किया जाए यदि कोई सही आवेदन निरस्त करना प्रकाश में आता है तो सम्बन्धित बैंकर्स के विरूद्ध उनके उच्चस्तरीय अधिकारियों को कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन की ओर से लिखा जाएगा जिसका पूर्ण दायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा। उन्होंनें इस बात पर भी विशेष बल दिया कि पूरे जनपद सभी बैंकर्स की ओर से जिला समन्वय नामित है अत: बैंकर्स की बैठक में जिला समन्वयक को ही आना अनिवार्य है और अपनी सभी बैंक षाखाओं की सूचना के साथ ही बैठक में उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में जिला लीड प्रबन्धक को इस सम्बन्ध में कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये इंगित किया।
अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी बैंकर्स अपनी शाखाओं का सीडी रेशो बढ़ाने के दिशा में भी सकारात्मक कदम उठाएं। श्री यादव ने यह भी कहा कि बैंकस की राजस्व वसूली में जिला प्रशासन उनके साथ है अत: सभी बैंक अधिकारी अपनी राजस्व वसूली के सम्बन्ध में आरसी का मिलान कराते हुए जिला प्रशासन के सज्ञान में लाए ताकि शत प्रतिशत वसूली की जा सके।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए एसपी सिंह, लीड बैंक अधिकारी आर सी नायक, उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र आरके यादव, रिजर्ब बैंक के सहायक प्रबन्धक एमएन सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नाबार्ड से विनीता अन्य अधिकारी गण एवं बैंकर्स के द्वारा भाग लिया गया। 
 

Copyright @ 2019.