राष्ट्रीय (23/09/2014) 
हर एनकाउंटर की होगी जांच
नई दिल्ली। पुलिस एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने कहा है कि हर एनकाउंटर की तुरंत एफआईआर दर्ज हो। जब तक जांच चलेगी, तब तक संबंधित पुलिस अधिकारी को प्रमोशन या गैलेंट्री अवॉर्ड नहीं मिलेगा।

र्ष अदालत ने कहा है कि पुलिस मुठभेड़ के सभी मामलों की जांच सीबीआई या सीआईडी जैसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए। अदालत ने पुलिस मुठभेड़ के मामलों को लेकर मंगलवार को गाइडलाइंस जारी की. इनके मुताबिक जब तक यह साबित नहीं हो जाता कि मुठभेड़ सही थी, इसमें शामिल पुलिस अफसरों को कोई प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।  मुठभेड़ की घटना पर तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और सभी मामलों की मजिस्ट्रेटी जांच हो।
Copyright @ 2019.