राष्ट्रीय (23/09/2014) 
भाजपा-शिवसेना में भी उलझन
मुंबई। मैराथन बैठकों के बाद भी महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच सुलह नहीं हो पाई है। बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी 130 सीटों से कम पर राजी नहीं होगी और अब फैसला शिवसेना को लेना है।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष फडऩवीस ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी 130 सीटों से कम पर नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा, 'चर्चा के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हुए हैं। दोस्त मीडिया के जरिए बात नहीं करते हैं. हम सहमति के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे।  वहीं महाराष्ट्र बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि हमने शिवसेना को प्रस्ताव दे दिया है। गेंद शिवसेना के पाले में है। सीटों पर फैसला अब शिवसेना को लेना है। बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, हम गठबंधन तोडऩे के पक्ष में नहीं हैं लेकिन साथ ही हम शिवसेना के हठीले व्यवहार को बर्दाश्त करने के मूड में भी नहीं हैं।  सीटों को लेकर शिवसेना अपने रुख पर अब भी कायम है।
Copyright @ 2019.