राष्ट्रीय (23/09/2014) 
महाराष्टï्र में गठबंधन पर गतिरोध बरकरार
मुंबई। महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कांग्रेस-एनसीपी में विवाद जारी है। विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर जारी गतिरोध पर आज मुंबई में हुई एनसीपी और कांग्रेस के बीच बैठक बेनतीजा रही।

एनसीपी की मांग पर मुंबई में सीएम आवास पर दोनों पार्टियों के बीच बैठक हुई। सूत्रों की माने तो सीटों के बंटवारे पर आखिरी फैसला 25 सितंबर को होगा। इस मसले पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल और प्रफुल्ल पटेल के बीच बातचीत हुई है जिसमें कांग्रेस 129 सीट तक मान सकती है। वहीं एनसीपी अब भी 144 सीटों पर अड़ी हुई है। अगर ऐसा नहीं होता है तो गठबंधन टूट जाएगा. सूत्रों की मानें तो आज रात 8:30 बजे फिर मीटिंग होगी।महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बैठक में सीटों के आंकड़े के साथ ही सीटों के अदला-बदली पर बातचीत होगी। हालांकि चव्हाण ने ये भी कहा कि बैठक में जरूरी है कि पूर्वाग्रह के बिना चर्चा हो। 
Copyright @ 2019.