राष्ट्रीय (23/09/2014) 
प्रॉपर्टी डीलर मस्त, प्राधिकरण पस्त
गे्रटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा से लगे गांव शाहरबेरी में आजकल प्रॉपटी डीलरों की चांदी कट रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां लम्बित पड़े भूमि अधिग्रहण के काम को शुरू कर दिया है। क्योंकि यहां से कई मुख्य मार्ग भी पास होने हैं।

विवादित जमीन का पता होने के बावजूद भी यहां प्रॉपर्टी डीलर भोले-भाले लोगों को यह कहकर जमीन धड़ल्ले से बेच रहे हैं कि ये फ्री होल्ड है। यहां ना तो प्राधिकरण का हस्तक्षेप है और ना ही जिला प्रशासन की भूमिका। कुछ गिने चुने प्रॉपर्टी डीलर हैं जिन्होंने लोगों को 'मामूÓ यानी बेवकूफ बनाया हुआ है।
यहां धड़ल्ले से प्रॉपर्टी डीलर ही अवैध निर्माण करा रहे हैं। यदि मामला पुलिस में पहुंचता है तो प्रॉपर्टी डीलर तुरंत पुलिस से साठगांठ कर लेते हैं। जरूरत है कि यहां लोगों को ठग रहे इन डीलरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि दूर-दराज से आए लोगों की गाढ़ी कमाई बचाया जा सके। 

Copyright @ 2019.