राष्ट्रीय (22/09/2014) 
एक और ‌बिल्डिंग कांड, फ्लैट खरीदारों को झटका
नोएडा में आशियाना बसाने का सपना महंगा पड़ सकता है। अवैध तरीके से खड़ी हो रही इमारतें परेशानी बढ़ा सकती हैं। ऐसी ही एक इमारत का खुलासा हुआ है। सेक्टर-84 में बिना ले आउट प्लान मंजूर कराए बिल्डर ने 14 मंजिला इमारत खड़ी कर दी। नोएडा प्राधिकरण की टीम शनिवार को सील लगाने पहुंची थी,लेकिन प्रोजेक्ट साइट पर चल रहा काम रुकवाकर ही लौट गई।

इलाबास गांव के नजदीक 14 मंजिला इमारत के तीन टावर बन चुके हैं। करीब पांच एकड़ जमीन पर इस प्रोजेक्ट का काम चल रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा फ्लैट बन रहे हैं।

प्राधिकरण के मुताबिक, जिला पंचायत से नक्शा पास कराकर बिल्डर बहुमंजिला इमारत का निर्माण कर रहा है, लेकिन इतनी ऊंची इमारत का निर्माण प्राधिकरण से ले आउट प्लान मंजूर कराए बिना नहीं हो सकता।

शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम पुलिस बल और पीएसी के साथ इमारत को सील करने के लिए पहुंची थी। प्रोजेक्ट साइट पर मौजूद कुछ लोगों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

Copyright @ 2019.