राष्ट्रीय (22/09/2014)
15 रीटेक के बाद परफेक्ट हुआ यह चुंबन सीन

टेलीविजन अभिनेता करण कुंद्रा और अभिनेत्री चेतना पांडे ने एमटीवी के सुपरनेचुरल शो 'फना-एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' के लिए एक अंतरंग दृश्य की शूटिंग की। सूत्र की मानें तो इस दृश्य को करते समय 15 रीटेक लिए गए। करण को शो के सेट पर पहली बार चेतना को चुंबन देना था। इस दृश्य को लेकर उनमें झिझक थी। यह झिझक शायद इसलिए भी थी क्योंकि इस तरह के किस सीन दोनों के लिए ही नए थे। |
Copyright @ 2019.