राष्ट्रीय (22/09/2014) 
जनता की सहायता से पकड़ेगें अपराधी
नोएडा। शहर में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि इससे पहले भी कइ बार फोनरवा और पुलिस की बैठक हो चुकी है।

बीते दिन फोनरवा की सेक्टर 51 में शहर की आरडब्ल्यूए और पुलिस के साथ बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नोएडा की नवनिर्वाचित विधायक विमला बाथम भी पहुचीं थीं। उन्होंने कहा कि चोरों पर नकेल कसने के लिए नागरिकों को भी सक्रिय होना पड़ेगा और साथ ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में फुर्ती दिखानी होगी।
इस मौके पर एसपी सिटी योगेश सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही चेन स्नैचिंग, घर में चोरी इत्यादि मामलों पर काबू पा सकते हैं। बैठक में फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि नोएडा को सेफ शहर बनाने में जनता का योगदान काफी अहम है। बैठक में सीओ थर्ड राजकुमार मिश्रा ने सेक्टर में काम करने आने वालों का वेरिफिकेशन ठ्ठशद्बस्रड्डश्चशद्यद्बष्द्ग.ष्शद्व पर कराने को कहा।  इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी राजेंद्र शुक्ला, सुशील अग्रवाल, सुरेश तिवारी आदि उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.