राष्ट्रीय (21/09/2014) 
शराब ठेके के विरोध सडको पर उतरे महिला पुरुष

 हरियाणआ, घरौंडा – शराब ठेके के विरोध सडको पर उतरे महिला पुरुष , ठेका हटाने की मांग को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन . प्रदर्शनकारियो ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी , प्रशासन को दिया अल्टीमेटम ठेका नहीं हटाया तो रोकेंगे शराब की बिक्री , महिलाओं ने दी बोतले तोड़ने की धमकी,  हाई कोर्ट के आदेशो के बाद हाइवे से बंद हुए शराब के ठेकों ने शहर की गलियों में ठिकाने बना लिए है . जिसके चलते कालोनी की गलियों तक शराब पहुच चुकी है . रिहायशी इलाको में शराब के ठेके खुलने से कालोनियों व महोल्लो में रहने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है . घरौंडा में अग्रसेन कालोनी की गली में खुल शराब के ठेके के खिलाफ कालोनीवासियो ने मोर्चा खोल दिया है . ठेका हटाये जाने की मांग को लेकर आज कालोनी की महिलाये व पुरुष सड़क पर उतर आये . गुस्साए लोगो ने ठेके के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की . प्रदर्शनकारियो का आरोप है की शाम ढलते ही ठेके के बाहर शराबियो का मजमा लग जाता है . नशे में धुत शराबियो के कारण कालोनी का माहोल बिगड़ चूका है . कालोनी में ठेका खुलने से सबसे अधिक दिक्कत महिलाओं को हो रही है . गली से गुजरने वाली महिलाओं व लडकियों पर शराबी अश्लील फबतिया कसते है जिससे उनका घर से बाहर आना जाना दूभर हो गया है . वे कई बार प्रशासन से ठेका हटाये जाने की मांग कर चुके है लेकिन ठेके को शिफ्ट नहीं किया जा रहा . प्रदर्शन कर रहे कालोनीवासियो ने एलान किया की यदि प्रशासन ने ठेका नहीं हटवाया तो वे वालंटियर की मदद से ठेके से शराब की बिक्री बंद कर देंगे . वही महिलाओ ने चेतावनी दी की यदि ठेके को हटाया नहीं गया तो वे शराब की बोतले तोड़ देगी और ठेकेदारों के साथ मारपीट करेगी .

हरियाणा, घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट –

Copyright @ 2019.